जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में LoC के पास हादसा, खाई में गिरा सेना का वाहन, दो जवानों की मौत

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में एक बड़ा हादसा हो गया. करनाह में नियंत्रण रेखा के पास सेना का एक वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में दो जवानों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. सेना का यह करवाह के रेयाला मुरचाना मार्ग पर लुढ़क गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, वाहन का संतुलन बिगड़ने की वजह से वाहन खाई में गिर गया. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

Advertisement

इससे दो-तीन दिन पहले जम्मू कश्मीर के रामबन में इसी तरह का हादसा हुआ था. रामबन में सेना का ट्रक खाई में गिर गया. इस घटना में तीन जवानों की मौत हो गई थी. हादसा नेशनल हाईवे-44 पर बैटरी चश्मा के पास हुआ. सेना का यह ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहा था.

चप्पे-चप्पे पर सेना के जवान तैनात

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही जम्मू-कश्मीर छावनी बना हुआ है. चप्पे-चप्पे पर सेना के जवान तैनात हैं. हर समय गश्त की जा रही है. इसी गश्ती के दौरान ये हादसा हो गया. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही सेना अलर्ट मोड पर होकर काम कर रही है. इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी. इसके बाद सैना ने कई घरों की तलाशी ली थी.

पहलगाम में हुए हमले के विरोध में जम्मू कश्मीर में लोगों ने सड़कों पर उतरकर आतंकियों के खिलाफ प्रदर्शन किया और दहशतगर्दों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. सेना और पुलिस ने एक्शन लेते हुए पहलगाम हमले में शामिल आतंकी आदिल का घर बम लगाकर और आसिफ का घर बुलडोजर से गिरा दिया था. इसके अलावा सैंकड़ों लोगों को गिरफ्तार भी किया. मामले की जांच एनआईए कर रही है.

Advertisements