Vayam Bharat

जम्मू-कश्मीर: अखनूर सेक्टर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में आर्मी डॉग Phantom को लगी गोली, मौत

जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर में सोमवार को हुई आतंकी मुठभेड़ में भारतीय सेना के साहसी कुत्ते ‘फैंटम’ ने अपनी जान की कुर्बानी दी. सेना ने इस बहादुर और वफादार साथी की शहादत को सलामी दी है. जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “हम अपने सच्चे हीरो — बहादुर भारतीय सेना के डॉग, फैंटम, के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं.”

Advertisement

आतंकियों ने सेना के काफिला पर गोलीबारी की थी. भारतीय जवान आतंकियों को घेर रहे थे, जब फैंटम को आतंकियों द्वारा चलाई गई गोली लग गई. इस अभियान में तीन आतंकवादी का खात्मा किया जा चुका है और हथियार बरामद की गई है.

नाइट कॉर्प्स ने एक्स पोस्ट में कहा, “जब हमारे सैनिक फंसे हुए आतंकवादियों के पास पहुंच रहे थे, तो फैंटम पर दुश्मन ने गोलीबारी की, जिससे वह घातक रूप से घायल हो गया. उसका साहस, निष्ठा और समर्पण कभी नहीं भुलाया जा सकेगा.”

आतंकियों ने सेना के काफिले पर की गोलीबारी

सेना के मुताबिक, सोमवार सुबह लगभग 6:30 बजे आतंकवादियों के एक समूह ने, जिसमें तीन आतंकी शामिल माने जा रहे हैं, एक सेना के काफिले पर हमला किया था. इस हमले में सेना की एक एम्बुलेंस को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा.

जवाबी कार्रवाई के बाद, आतंकवादी पास के जंगल की तरफ भाग निकले. जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कॉर्प्स के अपडेट के मुताबिक, एक आतंकी का शव और उसकी बंदूक मिली है और ऑपरेशन जारी है. हालांकि, बाद में पता चला कि सेना ने सभी आतंकियों को मार गिराया है.

Advertisements