जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से ही कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए कई अलग-अलग ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. पिछले कई दिनों से सेना घाटी के अलग-अलग इलाकों में आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसको लेकर एक लिस्ट भी जारी की गई है, जिसमें 14 एक्टिव आतंकियों के नाम हैं. इनमें से 6 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है, तो वहीं बाकी के आतंकियों की तलाश जारी है.
सेना कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए फुल एक्शन मोड में नजर आ रही है. यही कारण है कि सूचना मिलने ही तुरंत पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जाता है. देर रात दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डार वन क्षेत्र में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. पूरे इलाके की घेराबंदी करके ये सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.