कटरा में बंद का ऐलान, वैष्णो देवी रोपवे परियोजना के खिलाफ तेज हो रहा विरोध, कांग्रेस और पीडीपी ने भी दिया समर्थन

जम्मू के कटरा में आज बंद का ऐलान किया गया है. यहां बीते एक माह से माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर बनने वाले ताराकोट रोपवे परियोजना का विरोध किया जा रहा है. इसके विरोध में श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने बंद का आह्वान किया है. इस परियोजना के विरोध में धर्मनगरी से चरण पादुका तक सभी दुकानदार, पिट्ठू, और पालकीवाले उतरे हुए हैं. उनका मानना है कि रोपवे शुरू होने से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो जाएगा. उनके इस विरोध प्रदर्शन को कांग्रेस और पीडीपी ने भी समर्थन दिया है.

संघर्ष समिति ने बंद को लेकर मंगलवार के दिन मुनादी कराई थी. समिति ने परियोजना के विरोध में धर्मनगरी से चरण पादुका तक बाजार को बंद रखने का आह्वान किया. इसके साथ ही ताराकोट रोपवे परियोजन पर काम करने वाले मजदूरों से भी काम बंद रखने के लिए कहा गया है. 250 करोड़ रूपये की लागत से करीब 12 किलोमीटर लंबा रोपवे ताराकोट मार्ग से सांझा छत के बीच बनाया जा रहा है. इस परियोजना को आगे बढाने के लिए श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने फैसला किया है.

रोपवे परियोजन का करेंगे विरोध

स्थानीय लोग ताराकोट रोपवे परियोजना से डरे हुए हैं. उनका मनाना है कि रोपवे बनने से उनके रोजगार पर खासा असर होगा. इसके विरोध में उतरी माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति का कहना है कि 12 किलोमीटर मार्ग पर दुकानदार, पालकीवाले, पिट्ठू वालों को इसका नुकसान होगा. संघर्ष समिति ने कहा है कि सुबह 11 बजे शालीमार पार्क में दुकानदार, होटल, पिट्ठू वाले, पालकी वाले, टैक्सी चालक, होटल और गेस्ट हाउस संचालक इकट्ठा होकर रोपवे का विरोध करेंगे. उन्होंने बताया कि यहां सभी लोग आगे की रणनीति तय करेंगे.

संघर्ष समिति और अन्य लोग करेंगे धरना प्रदर्शन

संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि विरोध प्रदर्शन करने वाले लोग शालीमार पार्क से अप्पर बाजार से मुख्य बाजार होकर श्रीधर चौक पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे. इस मामले में पूर्व मंत्री जुगल किशोर ने मीडिया से कहा है कि रोपवे परियोजना गलत तरीक से बनाई गई है. इससे स्थानीय लोगों पर रोजगार का संकट आ जाएगा. उनका कहना है कि यह विरोध प्रदर्शन रोपवे परियोजना के खिलाफ है. इस परियोजन से कटड़ी की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ेगा.

Advertisements
Advertisement