Vayam Bharat

जम्मू-कश्मीर : सड़क हादसे में 5 बच्चों समेत आठ की मौत, अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी कार

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पास सिमथान-कोकेरनाग रोड पर शनिवार को एक भयानक कार हादसा हुआ, जिसमें 5 बच्चों समेत 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार अनियंत्रित होकर सीधे खाई में जा गिरी, और गंभीर चोटें लगने की वजह से वैगनआर गाड़ी में बैठे यात्रियों की मौत हो गई. कार मडवा किश्तवाड़ से जा रहा था जब चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया. जम्मू-कश्मीर में हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले सप्ताह राजौरी और रियासी जिलों में हुए दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत की मौत हो गई थी. 21 जुलाई को थांदिकास्सी से लाम जा रही आठ यात्रियों वाली एक टैक्सी राजौरी के चलान गांव के पास सड़क से खाई में गिर गई थी.

Advertisement

घाटी में नहीं रुक रहा हादसों का सिलसिला

इससे पहले 13 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक बस के सड़क से फिसलकर 200 फीट गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए थे. एक अन्य दुर्घटना में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे रियासी जिले के बिड्डा गांव में एक परिवार के चार सदस्यों वाली एक महिंद्रा बोलेरो कार 200 फीट नीचे खाई में गिर गई, जिससे गुड्डी देवी और उनकी बेटी शोभा की मौके पर ही मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि वाहन चला रहे देवी के बेटे मुकेश सिंह की भी अस्पताल में मौत हो गई, जबकि उनकी नाबालिग बेटी को बचा लिया गया और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था.

 

खड़े ट्रक से टकराई स्कूली बच्चों से भरी पिकअप

शनिवार, 27 जुलाई को ही बलिया जिले में फेफना थाना के कपूरी नारायणपुर गांव के पास स्कूली बच्चों से भरी पिकअप ने रोड के किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में 15 छात्र घायल बताए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलने पर अधिकारी भी पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. नरही से आज सुबह शहर की ओर एक खाली पिकअप जा रही थी. फेफना तिराहे पर माल्देपुर स्थित एक स्कूल के 16 छात्र इसमें सवार हो गए. पिकअप जैसी ही टाटा मोटर्स और कपूरी गांव के बीच पहुंची तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई.

Advertisements