जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर आज BJP केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक हुई. पीएम मोदी की अगुआई में हुई इस बैठक में जम्मू और कश्मीर की लगभग 50 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए गए. बैठक में जम्मू क्षेत्र की 43 मे से ज्यादातर सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी.
सूत्रों के मुताबिक, आज की इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के कुछ पुराने सिटिंग विधायकों के टिकट काटने का फैसला किया गया है. इनमें वो विधायक हैं जिनकी सीटें परिसीमन के बाद या तो खत्म हो गई हैं या बदल गई है. साथ ही बीजेपी की बैठक में कुछ नए चेहरों को भी विधानसभा चुनाव में उतारने पर मुहर लगी.
इस बैठक में तय हुआ है कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा में 60 से 70 सीटो पर चुनाव लड़ेगी. जम्मू क्षेत्रों के कई बड़े चेहरों के टिकट कटे हैं. इसके साथ-साथ बीजेपी किसी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. जिन सीटो पर चुनाव नहीं लड़ेगी उन सीटों पर मजबूत निर्दलियों उम्मीदवारों का समर्थन करेगी.
VIDEO | PM Modi (@narendramodi) leaves from Delhi's BJP headquarters after attending party Central Election Committee (CEC) meeting.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/NFcsSQR2Wk
— Press Trust of India (@PTI_News) August 25, 2024
BJP सोमवार को जम्मू-कश्मीर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी. यह सूची सुबह 10 बजे के आसपास जारी हो सकती है. इस सूची में पहले चरण की सीटों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होगा. बाकी चरणों की सीटों पर आगे की बैठक में फैसला लिया जाएगा.
BJP CEC की बैठक खत्म होने के बाद पीएम मोदी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ अलग से बैठक की. इस बैठक जम्मू-कश्मीर की चुनावी रणनीति और राज्य में पीएम की संभावित रैलियों पर चर्चा हुई. चुनावी मुद्दों और कैंपेन स्ट्रेटजी पर बातचीत हुई. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी की कश्मीर में एक से दो रैली और जम्मू क्षेत्र में 8-10 रैलियां हो सकती हैं.
जम्मू कश्मीर को लेकर हुई BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इकबाल सिंह लालपुरिया, वनाती श्रीनिवासन, डॉक्टर के लक्ष्मण, डॉ जितेंद्र सिंह, सत्यनारायण जटिया, राम माधव, सुधा यादव समेत पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए थे.