Vayam Bharat

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के रफियाबाद क्षेत्र में सोपोर पुलिस और 32 राष्ट्रीय राइफल्स (32 आरआर) की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई. यह मुठभेड़ तब हुई जब स्थानीय पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक गश्ती दल पर आतंकियों ने गोलीबारी की. सामने आया है कि इलाके से एक शव भी बरामद हुआ है. शव की पहचान की जा रही है.

Advertisement

14 अगस्त को मारा गया था एक आतंकी
गोलीबारी के बाद, सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और शेष आतंकियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. रफियाबाद में यह मुठभेड़ उस घटना के 10 दिन बाद हुई है, जब 14 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक सेना अधिकारी शहीद हो गए थे. उस मुठभेड़ में भी सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया था.

शहीद हुए अधिकारी, कैप्टन दीपक सिंह, सेना की सिग्नल्स कोर से संबंधित थे और 48 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के साथ प्रतिनियुक्ति पर थे. उन्होंने उस अभियान के दौरान वीरगति प्राप्त की.

Advertisements