जम्मू-कश्मीरः लगातार 12वें दिन पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, LoC के 8 इलाकों में की फायरिंग

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी सैनिकों ने लगातार 12वें दिन सीजफायर का उल्लंघन किया और बिना वजह फायरिंग की. उन्होंने नियंत्रण रेखा से सटे 8 सेक्टर्स में फायरिंग की, जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया.

Advertisement

पिछले महीने 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहद खराब हो गए हैं. दोनों में खासा तनाव बना हुआ है. इस बीच पाकिस्तानी सेना की ओर से लगातार 12वीं रात उकसावे के लिए फायरिंग की जा रही है.

LoC के 5 जिलों में हो रही फायरिंग

जम्मू में रक्षा प्रवक्ता ने बताया, “5-6 मई की दरमियानी रात को पाकिस्तानी सेना ने बारामुला, कुपवाड़ा, राजौरी, पुंछ, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में एलओसी के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से फायरिंग की.” उन्होंने कहा कि पाक की इस हरकत का भारतीय सेना की ओर से तुरंत और माकूल तरीके से जवाब दिया गया.

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के 7 जिले पाकिस्तान की सीमा से लगते हैं जिसमें 5 जिलों में सीमापार से फायरिंग हो रही है. हालांकि अभी तक सांबा और कठुआ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग की कोई खबर नहीं है.

कुपवाड़ा-बारामूला में शुरू हुई फायरिंग

सीमा पार से की जा रही यह फायरिंग फरवरी 2021 में किए गए संघर्ष विराम समझौते के उलट है. पाकिस्तान की ओर से 740 किलोमीटर लंबी एलओसी पर लगातार फायरिंग के कारण यह समझौता काफी हद तक अप्रभावी हो गया है.

फायरिंग की नई घटना कश्मीर घाटी के उत्तरी जिलों कुपवाड़ा और बारामूला में शुरू हुई, और फिर दक्षिण की ओर पुंछ, राजौरी, अखनूर और जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ परगवाल सेक्टर तक फैल गई. सीमापार से की गई फायरिंग से 5 जिले कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी और जम्मू प्रभावित हुए.

पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहद खराब हो गए हैं. 22 अप्रैल के बाद से ही पाकिस्तान रोजाना भारतीय क्षेत्र में फायरिंग की घटना को अंजाम दे रहा है. पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर फायरिंग के अलावा अपने बयानबाजी के जरिए भी उकसावे की कार्रवाई कर रहा है.

भारत कर सकता है हमलाः पाक रक्षा मंत्री

कल पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने यह चेतावनी दी थी कि भारत कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास किसी भी समय सैन्य हमला कर सकता है. उनका यह बयान ऐसे समय आया है, जब पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दोनों परमाणु हथियार संपन्न देशों के बीच तनाव चरम पर बना हुआ है।

आसिफ ने इस्लामाबाद से कहा, “ऐसी खबरें हैं कि भारत एलओसी के पास किसी भी जगह पर हमला कर सकता है. नई दिल्ली को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.” साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर “राजनीतिक लाभ के लिए क्षेत्र को परमाणु युद्ध के कगार पर धकेलने” का गंभीर आरोप लगाया.

Advertisements