Vayam Bharat

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में CRPF के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, एनकाउंटर जारी

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है. यहां CRPF की पेट्रोलिंग टीम पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया. इस हमले में एक CRPF जवान शहीद हो गए हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि CRPF और पुलिस की टीम पेट्रोलिंग पर निकली थी, जब आतंकियों ने हमला किया. जवान टीम के आगे थे, जिनपर आतंकियों ने हमला कर दिया और वह शहीद हो गए.

यह चौकी उधमपुर के डुडू इलाके में पुलिस चौकी से करीब 8 किलोमीटर दूर है. यह चौकी जम्मू के पहाड़ी इलाकों में आतंकवाद विरोधी नए कदमों के तहत स्थापित की जा रही थी. मसलन, बीते हमलों को देखते हुए सरकार ने इन क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाने और कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया था.

बताया जा रहा है कि हमला 3.30 बजे हुआ, जहां CRPF और पुलिस की टीम पेट्रोलिंग के लिए निकली थी. इस हमले में CRPF के इंस्पेक्टर शहीद हो गए. उधमपुर में आतंकवादी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है, जो जम्मू क्षेत्र में गंभीर चिंता है.

इन हमलों के जवाब में, CRPF और स्थानीय पुलिस सहित सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें बेअसर करने के लिए उधमपुर और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है. जवान इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों की तलाश कर रहे हैं, जो माना जा रहा है कि क्षेत्र में ही छिपे हो सकते हैं.

जम्मू क्षेत्र में हाल के महीनों में आतंकवादी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है. जुलाई में, डोडा जिले में एक मुठभेड़ में एक अधिकारी सहित चार सैन्यकर्मी और एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े एक अलग समूह ‘कश्मीर टाइगर्स’ ने ली थी.

8 जुलाई को कठुआ जिले के बीहड़ पहाड़ी इलाके में सेना के काफिले पर घात लगाकर किए गए हमले में पांच सैन्यकर्मी शहीद गए, जिनमें एक जूनियर कमीशन अधिकारी भी शामिल था, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे. इनके अलावा, 6 जुलाई को कुलगाम जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान सुरक्षा बलों ने छह आतंकवादियों को मार गिराया. दुखद बात यह है कि इन मुठभेड़ों के दौरान दो सैनिकों की जान चली गई थी.

Advertisements