Left Banner
Right Banner

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान शहीद, दो घायल

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में शुक्रवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के चार जवान घायल हो गए. इनमें से दो जवानों ने इलाज के दौरान जान गंवा दी. भारतीय सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और इलाके में ऑपरेशन अभी जारी है. सेना और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ किश्तवाड़ के चटरू इलाके में हुई.

सेना ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया. घायल सुरक्षाकर्मियों में से एक को इलाज के लिए नजदीकी कमांड अस्पताल ले जाया गया, वहां इलाज के दौरान उनकी जान चली गई. जबकि बाद में एक अन्य जवान की भी जान चली गई. इसके अलावा अन्य दो जवान घायल हैं.

खुफिया जानकारी के आधार पर सेना ने शुक्रवार को किश्तवाड़ के चटरू इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान चलाया. जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले हिंसा की छिटपुट घटनाएं देखी जा रही हैं. आगामी चुनाव इस क्षेत्र में 10 वर्षों में पहला विधानसभा चुनाव है.

बसंतगढ़ में मारे गए दो आतंकवादी

बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश में कठुआ-उधमपुर सीमा के पास बसंतगढ़ में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. इससे पहले दिन में उधमपुर जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई थी. क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर अर्धसैनिक बल और पुलिस के जवान बसंतगढ़ पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर दी.

यह मुठभेड़ जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा अकारण गोलीबारी के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान के घायल होने के कुछ ही घंटों बाद हुई.

Advertisements
Advertisement