Vayam Bharat

दो महिलाओं पर आतंकियों की मददगार होने का शक, PSA के तहत हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में पुलिस ने मंगलवार को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत दो संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में ले लिया. उन दोनों महिलाओं पर आतंकवादियों का सहयोगी होने का शक है.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGW) की पहचान लौधरा गांव की मरियमा बेगम और राय चक की अरशद बेगम के रूप में हुई है. दोनों इस वक्त बसंतगढ़ इलाके में हैं.

उधमपुर पुलिस के प्रवक्ता ने इस मामले में बताया कि दोनों महिलाओं को हिरासत में लिया गया है, क्योंकि यह आकलन किया गया था कि वे क्षेत्र की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा हैं.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि ये आतंकी सहयोगी आतंकवादी समूहों को रसद सहायता प्रदान करने और आतंकवादी संगठनों के लिए मार्गदर्शक और सुविधाकर्ता के रूप में काम करने में शामिल पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी गतिविधियों से सार्वजनिक सुरक्षा और शांति को गंभीर खतरा है.

पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि क्षेत्र की सुरक्षा के लिए हानिकारक आगे की आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए, दोनों व्यक्तियों को पीएसए के तहत हिरासत में लेने का आदेश दिया गया था.

असल में पुलिस और सुरक्षा बलों ने पिछले एक पखवाड़े में जम्मू क्षेत्र के विभिन्न जिलों में सक्रिय आतंकी तंत्र और नेटवर्क के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू क्षेत्र के जिलों में 73 स्थानों पर छापे मारे और तलाशी ली.

इस दौरान जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) जैसे प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े आतंकवादी नेटवर्क को निशाना बनाया गया. ऑपरेशन के दौरान कई आतंकी संदिग्धों और ओजीडब्ल्यू को गिरफ्तार किया गया और हथियार, नकदी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज जब्त किए गए हैं.

Advertisements