गुजरात के जामनगर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुष्करधाम सोसायटी के स्ट्रीट नंबर-5 में रहने वाले जसमीत पटेल ने बालाजी नाम की कंपनी के वेफर्स का पैकेट खरीदा. जब उन्होंने घर ले जाकर वेपर्स का पैकेट खोला तो उसमें मरा हुआ मेंढक मिला. तुरंत ही उन्होंने इसकी शिकायत नगरपालिका खाद्य शाखा से की. खाद्य शाखा के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पैकेट को जब्त कर जांच के लिए भेजा.
जामनगर की रहने वाली जसमीत पटेल ने मंगलवार को अपनी बेटियों के लिए बालाजी कंपनी के वेफर्स का पैकेट खरीदा था. जब बेटियों ने वेफर्स खाने के लिए पैकेट खोला तो उसमें से मरा हुआ मेंढक मिला. इसके बाद बेटियों ने पिता से इसकी शिकायत की. इसके जसमीत पटेल उस दुकानदार के पास पहुंची जिससे पैकेट खरीदा था. दुकानदार ने कहा कि इसमें उसकी कोई गलती नहीं है क्योंकि उसके पास पैकेट डिस्ट्रीब्यूटर के पास से आता है.
इसके बाद कंपनी के कस्टमर केयर में कॉल कर इसकी जानकारी दी. साथ ही नगर निगम के खाद्य विभाग में भी शिकायत दर्ज कराई. नगर निगम के अधिकारियों ने दुकान पर पहुंचकर इस बैच के सभी वेफर के पैकेट में से सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए भेजा. अधिकारियों का कहना है कि हमें जैसे ही कॉल मिला हम वहां पर पहुंचे और उस पैकेट से सैंपल लिए जिसमें मरा हुआ मेंढक मिला था और साथ ही अन्य पैकेट से भी सैंपल लिए हैं और उसे जांच के लिए भेजा.
#SHOCKING : Another Snack Nightmare. Now dead frog was found in chips packet in Gujarat’s Jamnagar. #DeadFrog #Chips #Gujarat #Jamnagar #horrible #Nightmare pic.twitter.com/PoOgUfnnH5
— Indian Observer (@ag_Journalist) June 20, 2024
बालाजी वेफर्स गुजरात और पश्चिम भारत का बड़ा ब्रांड है. उनके पैकेट से मरे हुए मेंढक का निकलना सभी के लिए हैरान कर देने वाली बात है. कुछ दिन पहले शहर के होटल, रेस्टोरेंट्स में भी मक्खी, कॉकरोच, छिपकली निकलने की कई घटनाएं सामने आई हैं. जिसके बाद उन पर एक्शन लिया गया. अब वेपर्स के पैकट से मरा हुआ मेंढ़क निकलने पर बालाजी वेफर्स पर क्या एक्शन लिया जाता है, यह देखना दिलचस्प रहेगा. वहीं इस मामले पर बालाजी वेफर्स के मैनेजर जय सचदेव ने कहा कि उनका प्लांट पूरी तरह से ऑटोमेटिक है. खराब आलू तक को हटा दिया जाता है. वेफर्स में मरे हुए मेंढक मिलने की बात को स्वीकार नहीं किया जा सकता है. हमारा उद्देश लोगों को साफ चीज देना है.