Bihar: अवैध शराब के विरुद्ध जमुई पुलिस की कार्रवाई जारी, चरकापत्थर थाना क्षेत्र से 18 लीटर विदेशी शराब बरामद

जमुई: जिले में शराबबंदी कानून को प्रभावी रूप से लागू करने की दिशा में जमुई पुलिस की सक्रियता लगातार देखने को मिल रही है. इसी क्रम में चरकापत्थर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध विदेशी शराब की खेप को जब्त करने में सफलता हासिल की है. कार्रवाई के दौरान करीब 18 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है, जिसे अवैध रूप से संग्रहित कर रखा गया था.

Advertisement

पढ़े : https://nz.vayambharat.com/Lnk/SRWR202507211724415116467003

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चरकापत्थर थाना अंतर्गत एक गांव में अवैध शराब रखे जाने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांडों की विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गईं, जिन्हें मौके पर ही जब्त कर लिया गया. हालांकि इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर ली गई है, और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.चरकापत्थर थाना प्रभारी ने बताया कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है और समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में पुलिस की मुहिम पूरी गंभीरता से जारी है.

उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे यदि अपने आस-पास कहीं अवैध शराब की बिक्री या भंडारण की जानकारी पाएं, तो पुलिस को तत्काल सूचित करें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके. जमुई पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल के निर्देश पर जिलेभर में लगातार अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में कई स्थानों पर शराब की बरामदगी के साथ-साथ गिरफ्तारी व वाहन जब्ती जैसी कार्रवाई भी की जा रही है.

Advertisements