Left Banner
Right Banner

जमुई: दिव्यांग व बुजुर्गों को 970 नि:शुल्क सहायक उपकरण, सांसद ने किया उद्घाटन

जमुई : जिले में दिव्यांग और बुजुर्गजन अब जीवन को और अधिक सहज और सम्मानजनक ढंग से जी सकेंगे. शनिवार को केकेएम कॉलेज मैदान में आयोजित एक भव्य शिविर में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत 970 चयनित लाभार्थियों को 5766 सहायक उपकरण और यंत्र नि:शुल्क उपलब्ध कराए गए. इस कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद अरुण भारती ने अग्नि ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया और लाभार्थियों के बीच उपकरण वितरित किए.

कार्यक्रम में एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के उपकरणों का वितरण हुआ. इसमें 162 व्हीलचेयर, 10 फोल्डिंग वॉकर, 935 वॉकिंग स्टिक, 608 कृत्रिम दांत, 1834 घुटने का बेल्ट, 948 कमर बेल्ट, 973 कान की मशीन, 71 कैमोड कुर्सी, 08 बैशाखी और 132 सिलिकॉन कुशन शामिल थे. उपकरण पाकर दिव्यांगों और बुजुर्गों के चेहरे खुशी से खिल उठे.जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लाभार्थियों में जमुई प्रखंड के 205, बरहट के 55, लक्ष्मीपुर के 295, गिद्धौर के 98, झाझा के 90, सोनो के 23, चकाई के 34, खैरा के 97, सिकंदरा के 60 और अलीगंज के 13 लोग शामिल थे.

इस मौके पर सांसद अरुण भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय वयोश्री योजना ने दिव्यांग और असमर्थ बुजुर्गों के जीवन में नई रोशनी जगाई है. उन्होंने कहा— “इन उपकरणों से दिव्यांग और वृद्धजन आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन जी सकेंगे.सरकार की यह पहल सामाजिक न्याय की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।” उन्होंने शिविर के आयोजन में सहयोग के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, एलिम्को कानपुर और जिला प्रशासन जमुई को साधुवाद दिया. एलिम्को कानपुर के वरिष्ठ प्रबंधक विकास शर्मा ने सांसद को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में जोड़ना एलिम्को का मुख्य लक्ष्य है.यही कारण है कि इस प्रकार के शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं. उन्होंने बताया कि यह विशेष शिविर वृद्धजनों को समर्पित है.

कार्यक्रम का संचालन राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने किया. इस अवसर पर कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह दिव्यांग पदाधिकारी विकेश कुमार, एलिम्को के प्रबंधक तरुण कुमार, कनीय प्रबंधक मनीष कुमार पांडे, आर.के. ढाल, अर्जुन कुमार, सुदीप जेना, शालिनी बनर्जी, बिपाशा, लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष जीवन सिंह, सुभाष पासवान, रविशंकर पासवान, पिंकी वर्मा, पबिता देवी समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके परिजन उपस्थित थे. उपकरण प्राप्त कर उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के साथ जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया.

Advertisements
Advertisement