जमुई:जमुई जिले के किसानों के लिए एक अहम पहल के तहत जल संसाधन विभाग के कार्यालय परिसर में 2 अगस्त को अन्नदाताओं की बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें सिंचाई व्यवस्था को सुगम और प्रभावी बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा होगी. बैठक में किसानों की समस्याओं और सुझावों को सीधे तौर पर सुना जाएगा, जिससे समाधान के ठोस रास्ते निकाले जा सकें.कार्यपालक अभियंता ई. गौतम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के निर्देशानुसार यह बैठक आयोजित की जा रही है. इसमें जिले भर के किसान, विभागीय अधिकारी और प्रशासनिक प्रतिनिधि शामिल होंगे.बैठक का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नहरों, जलाशयों और अन्य जल स्रोतों के माध्यम से किसानों के खेतों तक समय पर और पर्याप्त जल पहुंच सके.
बैठक के दौरान नहरों की वर्तमान स्थिति, जलाशयों की उपयोगिता, नाली सफाई, पानी की नियमित आपूर्ति जैसे विषयों पर भी विचार किया जाएगा. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि यह सीधा संवाद किसानों और विभाग के बीच की खाई को कम करेगा और किसान अपनी जरूरतें व समस्याएं खुलकर साझा कर सकेंगे.उन्होंने जिले के सभी किसानों से इस बैठक में उपस्थित होकर सिंचाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सकारात्मक सुझाव देने की अपील की है. यह भी बताया गया कि वर्षों बाद जल संसाधन विभाग द्वारा इस प्रकार की खुली बैठक बुलाई जा रही है, जिससे किसानों में एक नई उम्मीद जगी है जिससे नहर के अंतिम छोर तक सिंचाई जल पहुंचने की आशा अब साकार हो सकती है.
इस बैठक को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और प्रशासन इसे एक अनूठी और सार्थक पहल के रूप में देख रहा है.