जमुई :जमुई में कुल्हाड़ी से मजदूर पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में पटना रेफर

जमुई : जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. इस्लामनगर स्थित दुर्गा मंदिर के पास अज्ञात हमलावरों ने एक मजदूर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घायल मजदूर की पहचान बंगाली मांझी के 45 वर्षीय बेटे नरेश मांझी के रूप में हुई है.परिजनों के अनुसार, नरेश मांझी सुबह शौच के लिए निकले थे. इसके बाद वे दुर्गा मंदिर के पास बाबा के साथ बैठकर बातें कर रहे थे. तभी अचानक अज्ञात हमलावर पहुंचे और उनके सिर पर कुल्हाड़ी से कई वार कर दिए.हमले में नरेश गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया.

घायल को पहले अलीगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से नाजुक हालत देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल भेजा गया. लेकिन लगातार बिगड़ती स्थिति के कारण डॉक्टरों ने तत्काल बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.घायल के भाई दिनेश मांझी ने बताया कि एक साल पहले उनके परिवार ने जमीन रज्जू मांझी को बेची थी. मंगलवार शाम को रज्जू मांझी की बीमारी से मौत हो गई। इसके बाद लाटो मांझी और उसके भांजे जगत मांझी ने विवाद खड़ा कर दिया.

उनका आरोप था कि बेची गई जमीन पर भूत-प्रेत का साया है, जिसके कारण रज्जू की मौत हुई. इसी विवाद को लेकर हमला होने की आशंका जताई जा रही है. चंद्रदीप थाना अध्यक्ष राजेंद्र शाह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.

 

Advertisements
Advertisement