जमुई: जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के दिघी गांव में जमीन बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच बड़ा विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि छोटे भाई ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर बड़े भाई और भाभी पर हमला कर दिया.लाठी-डंडों से हुई पिटाई में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायल अशोक झा ने बताया कि उनके पास करीब सात बीघा जमीन है और परिवार में केवल दो भाई हैं. वह लंबे समय से दिल्ली में रह रहे थे, लेकिन एक महीने पहले गांव लौटे. इसी दौरान गांव में जमीन का सर्वे कार्य शुरू हुआ. उन्होंने अपने पिता राजेंद्र झा से जमीन के कागजात और हिस्सेदारी की मांग की, लेकिन पिता ने उन्हें छोटे भाई चंदन झा से बात करने को कहा.
इसी बात को लेकर चंदन झा, उनकी पत्नी आरती झा, बेटा हरेराम झा और अन्य परिजनों ने मिलकर अशोक झा और उनकी पत्नी रेखा झा की पिटाई कर दी.घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. इस मामले में लक्ष्मीपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.