जमुई : जमुई जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सी समवाय और चरका पत्थल थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर कुख्यात नक्सली कमांडर चिराग दा के दाहिने हाथ कहे जाने वाले करीबी सहयोगी बुद्धन सोरेन को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार नक्सली की पहचान चरका पत्थल थाना क्षेत्र के रजौन पंचायत अंतर्गत ग्राम तेतरिया निवासी गेना सोरेन के 51 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है. बुद्धन सोरेन पर चरका पत्थल थाना कांड संख्या 108/16 के तहत कई गंभीर धाराओं सहित यूएपीए एक्ट की धाराएं दर्ज हैं.
मालूम हो कि 31 जुलाई 2016 को नैनी पत्थर गांव में सड़क निर्माण कार्य को बाधित करने के लिए करीब 20 से 25 हथियारबंद नक्सलियों ने हमला किया था. इस दौरान नक्सलियों ने जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया था. उस घटना में शामिल सहयोगियों में बुद्धन सोरेन का नाम प्रमुख था.पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। गुप्त सूचना मिली कि वह कर्मा त्योहार मनाने अपने घर आने वाला है. जानकारी मिलते ही एसएसबी कमांडेंट अनिल कुमार पठानियां और पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर कंपनी कमांडर राजीव नयन कुमार तथा थाना अध्यक्ष विशाल कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई.
टीम ने तेतरिया गांव में सर्च अभियान चलाकर बुद्धन सोरेन को दबोच लिया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे चरका पत्थल थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया.सुरक्षा एजेंसियां इसे नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मान रही हैं.