जमुई: मकान विवाद में व्यक्ति को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

Bihar: जमुई में गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव से मकान बंटवारे के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. बलवीर सिंह नामक व्यक्ति को गांव के ही कुछ लोगों ने बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीट दिया. यह शर्मनाक घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, बलवीर सिंह का अपने रिश्तेदार रंजीत सिंह, राजन सिंह और साहिल सिंह के साथ मकान बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था.बीते दिन कहासुनी के दौरान मामला इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ मिलकर बलवीर और उनकी बेटी पर हमला कर दिया.

Advertisement

पीड़ित की बेटी किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग निकली और डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. वहीं बलवीर सिंह को पकड़कर घर के पास लगे बिजली के खंभे से बांध दिया गया और बुरी तरह पीटा गया.पुलिस के आने की सूचना मिलते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.गिद्धौर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि “मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.”

ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से त्वरित कार्रवाई और पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है.इस तरह की घटनाएं न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि यह भी दर्शाती हैं कि जमीनी विवाद आज भी कितनी भयावह रूप ले सकते हैं. पुलिस पर अब जल्द कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ने का दबाव बढ़ गया है.

Advertisements