जमुई: 13 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, तैयारी तेज

जमुई : जमुई सिविल कोर्ट परिसर में आगामी 13 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. इसके सफल आयोजन की तैयारी जोरों पर है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन इस बहुउद्देशीय अदालत को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं.

बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर सचिव राकेश रंजन ने व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन के प्रशाल में जिले के विभिन्न थानों के थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. उन्होंने निर्देश दिया कि पात्र पक्षकारों को केस से जुड़े नोटिस तामिला कराना सुनिश्चित करें। चौकीदारों के जरिए भी संबंधित पक्षकारों तक सूचना पहुंचाई जाए ताकि वे लंबित वादों के निस्तारण के लिए अदालत में उपस्थित हों. ग्राम कचहरी में लंबित वादों के वादियों को भी नोटिस देकर प्रोत्साहित करने पर बल दिया गया.

सचिव ने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थानों में हेल्प डेस्क बनाने और लोगों को लोक अदालत की जानकारी देने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दिया जाए, गस्ती वाहन के माध्यम से भी लोगों को लोक अदालत के लाभ से अवगत कराया जाए. साथ ही प्रत्येक थाना से एक-एक नोडल अधिकारी प्रतिनियुक्त करने की सलाह दी गई. बैठक में डीएसपी मुख्यालय आफताब अहमद, न्यायालय कर्मी मुकेश रंजन सहित अधिकांश थाना प्रभारी मौजूद थे.

उधर, सचिव राकेश रंजन ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी और प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों के साथ भी बैठक कर निर्देश दिया कि ग्राम कचहरी के लंबित मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रस्तुत किया जाए. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर तक जानकारी पहुँचाई जाए और अधिक से अधिक पक्षकारों को नोटिस भेजकर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाए.राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए न्यायिक, पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर समन्वय बनाने पर जोर दिया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement