जमुई: जमुई में प्रशांत किशोर का हमला: नेताओं पर गाली-गलौज की राजनीति का आरोप, जनता से रोजगार और पलायन पर सवाल उठाने की अपील

जमुई: मंगलवार को जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने जमुई के श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित करते हुए राज्य की मौजूदा राजनीति पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि आज के राजनीतिक नेता जनता की समस्याओं से विमुख होकर सिर्फ एक-दूसरे को गाली देने में व्यस्त हैं.प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “राहुल और तेजस्वी मोदी को गाली देते हैं, जबकि मोदी राहुल, लालू और तेजस्वी को गाली देते हैं.लेकिन दुख की बात है कि कोई भी नेता रोजगार, शिक्षा और पलायन जैसे असली मुद्दों पर ध्यान नहीं देता.”

तेजस्वी यादव पर सीधा निशाना साधते हुए प्रशांत ने कहा कि “पढ़ाई न करने वालों को चोरी करनी पड़ती है, तेजस्वी नकल करने में माहिर हैं.” वहीं भाजपा नेता संजय जायसवाल को लेकर उन्होंने व्यंग्य किया कि बुरे दिनों में वे भी हमारे जैसे लोगों से उलझने की कोशिश करते हैं.सभा में मौजूद भीड़ से प्रशांत किशोर ने अपील की कि बिहार की जनता अब सिर्फ जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठे और असली मुद्दों पर सवाल पूछे. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को वोट न देने की अपील करते हुए कहा कि “बिहार से वोट लिया जाता है, लेकिन फैक्ट्रियां गुजरात में लगाई जाती हैं. नतीजा यह है कि बिहार के युवा रोजगार की तलाश में पलायन को मजबूर हैं.”

उन्होंने सहारा इंडिया घोटाले का मुद्दा भी उठाया और कहा कि सरकार की नाक के नीचे आम लोगों की खून-पसीने की कमाई लूट ली गई. प्रशांत ने दावा किया कि जन सुराज आंदोलन के चलते आज बिहार में लोग रोजगार, शिक्षा और पलायन जैसे असली मुद्दों पर चर्चा करने लगे हैं, जो भविष्य के बदलाव का संकेत है.यह सभा जमुई में आयोजित होने के कारण खास मायने रखती है, क्योंकि प्रशांत किशोर का मानना है कि बिहार का राजनीतिक और सामाजिक परिवर्तन गांवों और जिलों से ही शुरू होगा.

Advertisements
Advertisement