जमुई : शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर राइजिंग सनशाइन मानव कल्याण फाउंडेशन द्वारा जमुई में गुरु पूजन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी दयाशंकर, स्वामी आत्म स्वरूपानंद सरस्वती, आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक निलेश लाड (सूरत), मैनेजिंग डायरेक्टर रूबी सिंह (बैंगलोर), भूतपूर्व कर्नल प्रवीण कुमार सिंह, आरवीएस कॉलेज चास बोकारो के विभागाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, संस्था के संस्थापक की माता सुशीला देवी, प्रदीप केसरी और सरोज केसरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
संस्था ने सभी अतिथियों का शाल और मोमेंटो देकर स्वागत किया. इस अवसर पर संस्थापक प्रदीप केसरी ने कहा कि वे पिछले 25 वर्षों से लगातार सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं. समाज सेवा ही उनका मूल कर्तव्य है. उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही जमुई में जिला स्तरीय सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा. साथ ही दिव्यांग सेवा, “अन्न बचाओ, धन बचाओ, उतना ही लें थाली में जो व्यर्थ न जाए नाली में”, नेत्रदान, रक्तदान और देहदान जैसे अनेकों सामाजिक अभियानों को भी आगे बढ़ाया जाएगा.
समारोह में जिले भर से आए शिक्षकों को शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इनमें प्रमुख रहे – जमुई के पूर्व प्रोफेसर महेश प्रसाद केसरी, राम जीवन साह, सिकंदरा प्रखंड से शंभूनाथ केसरी, अलीगंज से भारतेंदु कुमार, बरहट से कृष्णकांत झा, सोनो से अरुण देव, झाझा से सुनील कुमार निराला और खैरा से लक्ष्मी प्रसाद मोदी.
कार्यक्रम में संस्था की ओर से विभिन्न सामाजिक संगठनों और मीडिया प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया. इनमें लाइंस क्लब के अमित कुमार भोला रजक, डॉ. अमर मोदी, नेचर विलेज के संस्थापक निर्भय प्रताप सिंह, ड्रग्स एसोसिएशन से पंकज सिंह, साइकिल यात्रा मंच से सिंटू कुमार, कानून समाज से शिवशंकर साह, चेंबर ऑफ कॉमर्स के उप सचिव नितेश केसरी, भारत विकास परिषद के सचिव शंभु कुमार, गायत्री परिवार के शिवदानी प्रसाद, श्रीकांत बाबू, और अन्य कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं मीडिया प्रतिनिधि शामिल थे.समारोह में जिले भर से सैकड़ों लोग मौजूद रहे और कार्यक्रम उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ.