जमूई : जमुई में आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर ईवीएम और वीवीपेट के संचालन का “हैंड्स ऑन ट्रेनिंग” कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्री नवीन की अध्यक्षता में राजकीय महिला कॉलेज, सोनपे के प्रशाल में किया गया.
इस प्रशिक्षण में 151 सेक्टर पदाधिकारी और 151 पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। ये सभी अधिकारी सिकंदरा (सु), जमुई, झाझा और चकाई विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामित किए गए हैं. प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने मतदान से पूर्व कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपेट की कमीशनिंग प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही ईवीएम की सिलिंग और डिस्प्ले यूनिट से संबंधित सभी तकनीकी पहलुओं पर भी जानकारी दी गई. अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने व्यावहारिक अभ्यास (हैंड्स ऑन ट्रेनिंग) भी किया.
डीएम श्री नवीन ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान केंद्र की समुचित व्यवस्था की जिम्मेदारी सेक्टर अधिकारियों की होती है. इसलिए प्रत्येक प्रक्रिया का गहन अध्ययन करें और शंकाओं का समाधान मास्टर ट्रेनरों से अवश्य प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि जितना गंभीरता से प्रशिक्षण लिया जाएगा, उतनी ही आसानी से चुनावी दायित्वों का निर्वहन संभव होगा.पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने कहा कि मतदान को निर्बाध संपन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपेट का व्यवहारिक ज्ञान सर्वोच्च प्राथमिकता देनी होगी.
इस अवसर पर डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, एसडीएम सौरभ कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. नजरूल हक समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चुनावी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.