जमुई : बरहट थाना क्षेत्र के कद्दुआ तरी गांव में शुक्रवार की शाम पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. पुलिस को इलाके में देसी शराब बनाने की सूचना मिली थी. इसी आधार पर थाना प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव में छापेमारी करने पहुँची.जानकारी के अनुसार, करमा पर्व को लेकर ग्रामीण पूजा-पाठ और डीजे बजाने में व्यस्त थे.इसी दौरान पुलिस की कार्रवाई से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और लाठी-डंडों से पुलिस पर हमला कर दिया. देखते ही देखते महिला-पुरुष समेत करीब 50 ग्रामीणों ने पुलिस बल को घेर लिया और दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगे.
हमले में महिला एसआई उर्मिला कुमारी और एसआई शुभम झा समेत छह से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए. भीड़ ने एक सिपाही को पकड़ लिया और उसके हथियार छीनने की कोशिश की. वीडियो फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि जवान हाथ जोड़कर ग्रामीणों से माफी मांगते और छोड़ देने की मिन्नत करते नजर आए. वहीं, भीड़ के हिंसक रूप से दहशत में आई महिला एसआई उर्मिला कुमारी रोने लगीं.
बताया जाता है कि ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान महिलाओं और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया, जिससे उनका गुस्सा भड़क उठा. बाद में पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाकर हालात पर काबू पाया और 13 लोगों को हिरासत में लिया.घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण ढोल-नगाड़े और पारंपरिक हथियारों के साथ बरहट थाने की ओर बढ़ने लगे, हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक लिया. बरहट थाना प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है. पुलिस पर हमला गंभीर अपराध है और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है.