Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ में जनादेश परब, जेपी नड्डा होंगे मुख्य अतिथि, ट्रैफिक प्लान जारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 13 दिसंबर को जनादेश परब का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्य अतिथि होंगे. रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में जनादेश कार्यक्रम की तैयारियां की गई है. इस कार्यक्रम में जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. 13 दिसंबर को साय सरकार का एक साल पूरा होने जा रहा है. इसके लेकर राज्य सरकार की तरफ से विशेष तैयारियां की गई है.

Advertisement

सभा में जेपी नड्डा देंगे साय सरकार का रिपोर्ट कार्ड: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में होने वाली सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह साय सरकार के एक साल की उपलब्धियों को गिनाएंगे. इसे लेकर साय सरकार की तरफ से भी फुलप्रूफ इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रम का नाम जनादेश परब दिया गया है. इस कार्यक्रम में साय सरकार के सभी मंत्री शामिल होंगे. जेपी नड्डा साय सरकार के एक साल के कार्य जैसे की महतारी वंदन योजना, धान खरीदी, सीजीपीएससी के लिए जांच टीम, नक्सलवाद पर मिलती कामयाबी का जिक्र कर सकते हैं.

जनादेश परब के लिए ट्रैफिक रूट कार्ड जारी: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे ओर जनादेश परब को लेकर ट्रैफिक रूट जारी किया गया है. जिसके तहत बिलासपुर संभाग से होकर आने वाले लोग राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से सिलतरा आएंगे. वे नया बाईपास रोड से टाटीबंध चौक होते हुए GE रोड से सीधे NIT ग्राउंड पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे. उसके बाद स्थल पर आएंगे. दुर्ग संभाग से आने वाले आम नागरिक एवं सदस्यगण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से होकर टाटीबंध चौक से GE रोड होकर आएंगे. आयुर्वेदिक कॉलेज पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे. उसके बाद कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे. बस्तर संभाग, धमतरी और अभनपुर से आने वाले आम नागरिक एवं सदस्यगण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से होकर पचपेड़ी नाका होते हुए आएंगे.महासमुंद, बलौदा बाजार और आरंग की ओर से होकर आने वाले आम नागरिक एवं सदस्यगण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से आएंगे. यहां निर्धारित पार्किंग में गाड़ी पार्क कर सभा में जाएंगे.

पास धारकों के लिए क्या व्यवस्था?: पास धारकों में एमआईपी (MIP) पासधारी वाहन रिंग रोड नंबर 1 से रायपुरा चौक होते हुए ओवर ब्रिज से यू टर्न लेकर सभा में जा सकेंगे. वीआइपी पास धारी वाहन (मंच के सामने बैठक व्यवस्था) यूनिवर्सिटी गेट से प्रवेश कर यूनिवर्सिटी के अंदर मैदान में वाहन प्रवेश कर सकेंगे.शासकीय अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोग साइंस कॉलेज ग्राउंड स्थित हॉस्टल पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे.

जनादेश परब कार्यक्रम के दौरान रायपुर शहर से GE रोड होकर दुर्ग-भिलाई जाने वाले वाहन चालक आमापारा चौक से लाखेनगर चौक होकर जा सकते हैं. इसके अलावा दुर्ग भिलाई की ओर से रायपुर शहर आने वाले वाहन चालक टाटीबंध चौक से जा सकते हैं.

Advertisements