Left Banner
Right Banner

जनकसिंहपुरा: हाईवे पर कैंटर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल

बहरोड़: नीमराना में दिल्ली हाईवे पर जनकसिंहपुरा गांव के पास रविवार रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया. नीमराना थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार रात कंपनी से ड्यूटी ख़त्म कर घर लौट रहे दो बाइक सवार युवकों की एक कैंटर चालक ने टक्कर मार दी. हादसे में अंकित (28)पुत्र धर्मपाल यादव, निवासी पावटी बावल (हरियाणा) की मौत हो गई.

जबकि साथी राहुल(28) पुत्र राजवीर यादव निवासी पावटी बावल हरियाणा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको नजदीकी अस्पताल इंदु में भर्ती कराया गया. घायल युवक को नीमराना से अन्य जगहों के लिए रेफर कर दिया गया जबकि मृतक युवक अंकित की बॉडी का पोस्टमार्टम सोमवार नीमराना सीएचसी की मोर्चरी पर करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

Advertisements
Advertisement