बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहारिया के भाई वीर पहारिया अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. वे अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स से अपना डेब्यू कर रहे हैं. इसमें उन्होंने स्क्वाड्रन लीडर अज्जमादा बी. देवैया का रोल प्ले किया है. हाल ही में वीर ने देवैया की फैमिली से मुलाकात की है और सोशल मीडिया पर इसकी झल्कियां भी शेयर की हैं. उनकी इस पोस्ट पर जान्हवी कपूर की भी प्रतिक्रिया आई है.
अज्जमादा बी देवैया की फैमिली से मिलने की कुछ फोटोज वीर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इन फोटोज में वे देवैया की वाइफ से मिलकर उनका आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं. उन्होंने देवैया की फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. उनकी दोनों बेटियों से भी मिले और केक भी काटा. उन्होंने देवैया के गौरव की गाथाओं से भरे अखबार के पन्ने और कटिंग्स के साथ भी फोटो शेयर की हैं. फोटो शेयर करने के साथ ही उन्होंने देवैया और उनकी फैमिली के बारे में कई सारी बातें भी लिखी हैं.
वीर ने लिखा- आज मिसेज सुंदरी देवैया के साथ मिलकर मुझे जैसा लगा उसे शब्दों में बयां कर पाना काफी मुश्किल है. वे 90 साल की हैं और स्क्वाड्रन लीडर अज्जमादा बी. देवैया की वाइफ हैं. बेंगलुरु में मैंने उनकी बेटियों स्मिता और प्रिथा से भी मुलाकात की. पिछले साढ़े 3 साल से मैंने खुद को इस एक्स्ट्राऑर्डिनरी शख्स के जीवन को समझने और आत्मसात करने में झोंक दिया. फिल्म स्काई फोर्स में मैंने टैबी का रोल प्ले किया है. मुझे तो लगा था कि मैंने उनकी बहादुरी और समर्पण को समझ लिया है लेकिन आज उनकी फैमिली से मिलने के बाद मैं और भी ज्यादा भावुक हूं.
मिसेज सुंदरी देवैया की क्षमता और जीवन को लेकर उनकी आशावादी सोच ने मेरे दिल में उनके लिए गहरी छाप छोड़ी है. उन्होंने 90 साल की उम्र में भी अपने पति के बारे में जिस प्यार और सम्मान अपने पति के लिए दिखाया उससे अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है कि कितना मजबूत रिश्ता दोनों के बीच में होगा. उनकी बेटियों ने भी उनके पिता के बारे में गर्व के साथ बात की और अपने पिता के बल, करुणा और काम के पति लगन के बारे में विचार साझा किए. आज देवैया जी के बलिदान के बारे में जानकर मेरी आंखों में आंसू थे और इस बात का गर्व भी था कि मैं स्काई फोर्स फिल्म के जरिए उनकी दुनिया का हिस्सा बन पाया. ये मुलाकात मुझे हमेशा याद रहेगी. इतनी दुआओं के लिए देवैया परिवार का शुक्रिया. मैं स्काई फोर्स फिल्म के जरिए उनके परिवार को और हर एक भारतीय को प्राउड फील कराने की उम्मीद करता हूं. जय हिंद.