जाह्नवी कपूर बनारसी स्टाइल लहंगा पहना है. साथ ही कंट्रास्ट में ब्लाउज और दुपट्टा वियर किया है. झुमकी स्टाइल इयररिंग्स, मिनिमल मेकअप और बालों पर फूल लगाकर अपने इस लुक को कंप्लीट किया है. उनका ये लुक गॉर्जियस लग रहा है.
एक्ट्रेस ने शिमरी लहंगा और चोली पहनी है. साथ ही कंट्रास्ट में ब्लू कलर का शिमरी दुपट्टा स्टाइल किया है. डायमंड स्टाइल इयररिंग्स, नेकलेस और बैंगल्स से लुक को स्टाइलिश बनाया है. साथ ही सिंपल हेयर स्टाइल से लुक को सोबर बनाया है.
जाह्नवी का ये लुक सिंपल और सोबर लग रहा है. उन्होंने साउथ इंडियन स्टाइल में कांजीवरम लहंगा और चोली वियर की है साथ ही लाइट वेट इयररिंग्स और सिंपल हेयर स्टाइल से लुक को कंप्लीट किया है. पोंगल पर आप एक्ट्रेस के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं.
पोंगल पर साड़ी पहन रही हैं तो एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं. उन्होंने लाइट ग्रीन कलर की कांजीवरम साड़ी और साथ में कंट्रास्ट में ब्लाउज पहना है. लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने सिंपल हेयर स्टाइल और इयररिंग्स और नेकलेस कैरी किया है.
एक्ट्रेस ने कंट्रास्ट में सिंपल लहंगा और चोली पहना है. साथ ही झुमकी स्टाइल इयररिंग्स से लुक को कंप्लीट किया है. पोंगल के दिन सिंपल और सोबर लुक पाने के लिए आप एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं.