जांजगीर-चाम्पा : जिले में लगातार अलग-अलग घटनाओं में लोगों की मौत हो रही है. ताजा मामला बिर्रा का है, जहां घर में काम करते वक्त महिला सीढ़ी से गिर गई. हादसे में महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई थी.
परिजन उसे लेकर बिर्रा अस्पताल गए, वहां से बम्हनीडीह अस्पताल भेजा गया था. फिर गम्भीर हालत में जिला अस्पताल लाया जा रहा था. जहां महिला की मौत हो गई. जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया है और पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है.
दरअसल, बिर्रा की रहने वाली मीना साहू घर मे काम कर रही थी. इसी दौरान वह सीढ़ी से नीचे गिर गई और इस घटना में महिला को गम्भीर चोट आई. आनन-फानन में महिला को परिजन बिर्रा के अस्पताल ले कर गए.
फिर बिर्रा अस्पताल से बम्हनीडीह अस्पताल भेजा गया. जहां महिला की स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया. इसके बाद जिला अस्पताल में महिला को भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.
घटना के बाद परिजन सदमे में हैं. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. और लोगों की आंखे नम हैं. इधर परिजन भी बेहद दुःखी हैं. और रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया है. और परिजन को शव सौंप दिया है. मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है.