Left Banner
Right Banner

जांजगीर-चांपा: तस्वीर एडिट कर वायरल करने वाला आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा : मुलमुला पुलिस ने पीड़िता की फ़ोटो को अश्लील एडिट कर इंस्ट्राग्राम में वायरल करने वाले आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम किशन कुमार है और वह बिहार का रहने वाला है. मामले में क्षतिग्रस्त मोबाइल और सिम कार्ड को जब्त किया है. पुलिस ने मामले में IPC की धारा 509 ख के तहत जुर्म दर्ज किया है.

पुलिस के मुताबिक, 23 अगस्त 2024 को मुलमुला थाना क्षेत्र की पीड़िता ने रिपोर्ट लिखाई कि आरोपी किशन कुमार ने उसके व्हाटऐप्स और फेसबुक से उसकी तस्वीर निकली है और उसे अश्लील तस्वीर बनाकर वायरल कर दिया है. मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस हरकत में आई और साइबर सेल की मदद से आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई गई.

इसके बाद कैप नम्बर और सीडीआर के माध्यम से आरोपी की तलाश की गई. तब आरोपी की मुंबई में होने की सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद आरोपी को मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया है. मामले में यह भी जानकारी सामने आई है कि पीड़िता की बहन से आरोपी किशन कुमार का प्रेम संबंध था और पीड़िता को यह मंजूर नहीं था.

इसके चलते आरोपी नाराज था और इसके बाद पीड़िता के व्हाटऐप्स, फेसबुक से उसकी तस्वीर निकली, फिर तस्वीर को अश्लील तरीके से एडिट किया. इसके बाद इंस्ट्राग्राम में वायरल कर दिया और मोबाइल को तोड़कर फेंक दिया था. फिलहाल, आरोपी की गिरफ्तारी की गई है.

Advertisements
Advertisement