जांजगीर-चांपा: प्रकाश इंडस्ट्रीज में ब्लास्ट, 13 मजदूर गंभीर रूप से झुलसे; मैनेजर और डायरेक्टर पर FIR…

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में प्रकाश इंडस्ट्रीज में हुए फर्नेस ब्लास्ट में 13 मजदूर झुलस गए। हादसे में लापरवाही सामने आने के बाद फैक्ट्री प्रबंधक उदय सिंह और संचालक संजय जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि इन पर भारतीय दंड संहिता की धाराएं 287, 289, और 125(बी)/3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोप है कि प्लांट में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई, जिससे यह हादसा हुआ।

शनिवार को प्लांट में 15 टन क्षमता वाली पुरानी फर्नेस में ब्लास्ट हो जाने से 13 मजदूर 70 फीसदी से ज्यादा झुलस गए।जिनमें 8 ठेका मजदूर, 4 नियमित मजदूर और प्लांट के जीएम शामिल हैं। हादसे में लापरवाही सामने आने के बाद फैक्ट्री प्रबंधक उदय सिंह और संचालक संजय जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह 6 बजे फर्नेस में कच्चा माल (Raw Material) चार्ज किया गया था। लेकिन सुबह 8 बजे इलेक्ट्रिकल केबल में खराबी के चलते फर्नेस का तापमान नियंत्रित नहीं हो पाया, जिससे उसे बंद करना पड़ा। बाद में केबल की मरम्मत कर दोपहर 3:30 बजे फर्नेस दोबारा चालू किया गया।

करीब आठ घंटे तक बंद रहने के कारण फर्नेस के भीतर मोल्टन मेटल और स्लैग जम गया था। इसे हटाने के लिए मजदूर लोहे की छड़ से पोकिंग कर रहे थे। इसी दौरान फर्नेस के अंदर जमा गर्म धातु और गैस अचानक बाहर निकल गई, जिससे पास खड़े कर्मचारी और मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।

जांच में लापरवाही साबित

जांच में सामने आया कि प्रबंधन ने मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का पालन नहीं किया। मजदूरों को उचित सुरक्षा उपायों के बिना खतरनाक प्रक्रिया में लगाया गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। इसी आधार पर फैक्ट्री प्रबंधक और संचालक पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

घायलों की सूची और इलाज

घायलों में अनूप चतुर्वेदी (GM), दुजराम चंद्रा, प्रसन्नजीत राय, नीरज सिंह, उदय शंकर ओझा, सुरेश चंद्रा, बृज किशोर यादव, रमेश सूर्यवंशी, शंकर यादव, राजेंद्र कुमार, शिव कुमार केंवट, सरकार सिंह, राजेश प्रजापति को प्रारंभिक उपचार के लिए प्रकाश इंडस्ट्रीज के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें रायपुर रेफर किया गया।

गंभीर मरीजों को एयरलिफ्ट किया गया

GM अनूप चतुर्वेदी और दो अन्य कर्मचारियों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें DRDO हैदराबाद एयरलिफ्ट कर भेजा गया है। वहीं, अन्य दो घायलों को भी जल्द एयर एंबुलेंस के माध्यम से हैदराबाद भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।

Advertisements