जांजगीर-चाम्पा : पामगढ़ थाना क्षेत्र के भदरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते 2 पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था. घटना में दोनों पक्षों के लोगों को गभीर चोट आई थी. अब मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही, घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, डंडा सहित अन्य सामग्री को जब्त किया गया है. आरोपियों के नाम रामायण कुर्रे, सनत कुर्रे, सरोज कुर्रे, मनोज कुर्रे, कौशल पाटले, हीराबाई पाटले, अतिबली पाटले हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 03 सितंबर 2024 की रात्रि भदरा गांव में 2 पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर पहले विवाद हुआ, फिर यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. घटना में कुल्हाड़ी, डंडा और अन्य चीजों का उपयोग किया गया था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इससे दोनों पक्षों के लोगों को गंभीर चोट आई थी. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर BNS की धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया था और जांच कर रही थी. अब दोनों पक्षों के 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है. एक पक्ष के आरोपी रामायण कुर्रे, सनत कुर्रे, सरोज कुर्रे, मनोज कुर्रे हैं, वहीं दूसरे पक्ष के आरोपी कौशल पाटले, हीराबाई पाटले, अतिबली पाटले हैं.
इस कार्रवाई में उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, सउनि रामदुलार साहू, संतोष बंजारे, महिला प्रआर. बलमती यादव, आर. सूरज पाटले, टिकेश्वर राठौर, मुकेश कमलेश, संदीप डहरिया एवं थाना पामगढ़ स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा.