Left Banner
Right Banner

जांजगीर-चांपा : ट्रेलर से टकराई यात्री बस, 6 यात्री घायल, मौके पर मची चीख-पुकार

जांजगीर-चांपा : जिले के बलौदा के डोंगरी गांव में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. सड़क पर खड़े ट्रेलर से बस टकरा गई और हादसे में 6 यात्री घायल हुए हैं. हादसे के बाद 1 यात्री बस के केबिन में फंसा रहा, जिसे JCB की मदद से बाहर निकाला गया है. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और घायल यात्रियों को बलौदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है. इधर घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई और यात्रियों का बचाव किया गया. घटना के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल है, राहत की बात रही कि बड़ी घटना टल गई है, नहीं तो हादसा और भी बड़ा हो सकता था.

मिली जानकारी के अनुसार, यात्री बस, बिलासपुर से कोरबा जा रही थी, तभी सड़क पर खड़े ट्रेलर क्रमांक CG13 AQ 9156 से बस टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त होई की 6 यात्री घायल हो गए और 1 यात्री बस के केबिन में फंस गया. जिसे बड़ी मशक्कत के बाद बस के केबिन को तोड़कर बाहर निकाला गया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और बस में फंसे यात्रियों को निकला गया है. फिर घायलों को बलौदा CHC में भर्ती कराया गया है. हालांकि, घटना कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल, मामले में पुलिस जांच कर रही है, जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

Advertisements
Advertisement