Vayam Bharat

जांजगीर-चांपा : नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, सहयोगी गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी

जांजगीर-चांपा : पामगढ़ पुलिस नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी सहयोगी को गिरफ्तार किया है. इधर अन्य आरोपी फरार हैं, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. आरोपी रामविश्वास सोनकर मेउ गांव का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ BNS 64(i), 64(2)(m), 127(4), 61(2) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है. शादी का झांसा देकर रेप की घटना को अंजाम दिया गया था.

Advertisement

 

 

पामगढ़ पुलिस के मुताबिक, नाबालिग लड़की ने थाना में रिपोर्ट लिखाई की एक व्यक्ति से उसकी पहचान हुई थी, फिर दोनों में मोबाइल के जरिये बातें शुरू हुई और बात इतनी बढ़ गई कि नाबालिग को भरोसा में ले लिया. इसके बाद 28 अक्टूबर को मुख्य आरोपी, सहयोगी रामविश्वास सोनकर और अन्य लोग नाबालिग के घर पहुंचे और शादी का झांसा देकर अपने घर ले गए, जहां मुख्य आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद सभी आरोपी फरार थे, इधर आरोपी रामविश्वास का रायपुर में होने की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद रायपुर के लिए टीम भेजी गई और दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है. इधर फरार मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

 

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मनोहर लाल सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, सउनि संतोष बंजारे, म.प्र.आर. बलमती यादव, आर. रज्जु रात्रे, मुकेश कमलेश एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का योगदान रहा.

Advertisements