जांजगीर-चाम्पा : जिले के अकलतरा के रेलवे यार्ड में मालगाड़ी डिरेल होने का मामला सामने आया है, इस हादसे में ट्रेन की 2 बोगी ट्रैक से नीचे उतर गई है. मालगाड़ी के डिरेल होने की सूचना के बाद बिलासपुर से राहत दल की टीम पहुंची है और डिरेल हुई 2 बोगी का मेंटेनेंस कर ट्रैक को दुरुस्त किया गया है.
इस तरह करीब 3 घण्टे की मशक्कत के बाद मरम्मत का कार्य पूर्ण हो पाया है. रेलवे यार्ड में मालगाड़ी के डिरेल होने से ट्रेनों की आवाजाही पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा, लेकिन रेलवे को काफी नुकसान हुआ है. फिलहाल, किस वजह से मालगाड़ी डिरेल हुई है, इसका अभी पता नहीं चला है.
रेलवे के अधिकारियों ने मामले में जांच की बात कही है. जांच के बाद ट्रेन डीरेल होंने की वजह स्पष्ट हो सकेगी. हालांकि, राहत की बात यह भी है कि इस घटना में कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है और बड़ी घटना टल गई है. घटना के वक्त लोग यार्ड से दूर थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
आपको बता दें, 1 साल पहले याने 2023 में अकलतरा में मालगाड़ी के करीब 8 डिब्बे पटरी से उतर गए थे और बिलासपुर रेल मंडल की अप एंड डाउन लाइन पर हादसा होने के कारण कई ट्रेनों को रोक दिया गया था. बिलासपुर-रायगढ़ लाइन पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया था और रेलवे को बड़ा नुकसान हुआ था.