जांजगीर-चांपा : जिले से भीषण हादसे की खबर सामने आई है. यहां बलौदा क्षेत्र के बछौद गांव में तेज रफ्तार बाइक लीलागर नदी की रेलिंग से टकरा गई और नदी में बने पुल से नीचे गिर गई. बाइक सवार तीनों पुल से नीचे गिर गए. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीँ एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे बेहतर इलाज के लिए जिसे बिलासपुर रेफर किया गया है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल मच गया.
जानकारी के अनुसा, हादसे में रामलाल चौहान की मौत हुई है, वहीं ललित चौहान को गम्भीर चोट आई है, जिसे बिलासपुर रेफर किया गया है. इधर तीसरे व्यक्ति सागर चौहान को सामान्य चोट आई है, जिसका बलौदा के अस्पताल में इलाज चल रहा है.मृतक व्यक्ति रामलाल चौहान, पुरैना गांव का रहने वाला था वहीं दोनों घायल कुली गांव के निवासी हैं.
बताया जा रहा है कि तीनों कुली गांव से बाइक में सवार होकर बलौदा आए थे. यहां से लौटते वक्त बाइक की रफ्तार तेज थी. इसकी वजह से बाइक, लीलागर नदी की रेलिंग से टकरा गई और तीनों व्यक्ति दूर छिटक गए और नीचे गिर गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.