जांजगीर चांपा : जिले के चाम्पा के वार्ड 21 के सीताराम गली में पीलिया से 24 से ज्यादा लोग प्रभावित हो गए हैं. इनमें बच्चे भी शामिल हैं. टैप नल से घरों तक गंदा पानी पहुंचने से यह समस्या हुई है. गंदा पानी से लोगों को बुखार भी आ रहा है. पीलिया के मामले बढ़ने के बाद प्रशासन हरकत में आया और मोहल्ले में पहुंचकर स्वास्थ्य अमला ने 144 घरों का सर्वे किया, वहीं पीएचई ने पहुंचकर पानी का सैम्पल लिया है. नगर पालिका के सीएमओ भोला सिंह का कहना है कि नगर पालिका के कर्मचारियों ने सफाई की है और पानी सप्लाई को ठीक किया गया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
चाम्पा के वार्ड 21 की सीताराम गली में पीलिया की समस्या बढ़ गई है. पहले लोगों ने घरों में इलाज कराया, फिर कई लोगों ने हॉस्पिटल में भर्ती होकर इलाज कराया है. मोहल्ले में पीलिया मरीजों की संख्या एक-एक करके बढ़ रही है. अभी भी प्रभावित लोगों का इलाज जारी है. कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य अमला पहुंचा और घर-घर जाकर सर्वे किया है.
मोहल्ले तक जिस पाइप लाइन से पानी की सप्लाई हो रही है, वह बजबजाती नाली में डूबी है. लोगों का कहना है कि नालियों का गंदा पानी टेपनल में आ रहा है, जिसकी वजह से पीलिया फैल रही है. पीलिया से बच्चे से लेकर सभी वर्ग के लोग प्रभावित हो रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि लीकेज पाइप लाइन का अभी तक तक पता नहीं चला है. इसकी वजह से अभी भी टेपनल से घरों तक गन्दा पानी पहुंच रहा है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है और पीलिया से लोग शिकार हो रहे हैं. साथ ही, बुखार से भी पीड़ित हो रहे हैं.