Vayam Bharat

जांजगीर चांपा : 11 केव्ही तरंगित तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत, यहां जानें कैसे हुई घटना…

जांजगीर-चाम्पा : अकलतरा क्षेत्र के पौना गांव से बड़ा मामला सामने आया है. 11 केव्ही तरंगित तार की चपेट में आने से मजूदर की मौत हो गई है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. मृतक का नाम राजेन्द्र माथुर है और वह कटघरी गांव का रहने वाला था. मामले में अकलतरा पुलिस ने मर्ग कायम किया है और जांच में जुटी हुई है. इधर घटना की सूचना के बाद परिजन सदमें में हैं और रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

अकलतरा पुलिस के मुताबिक, कटघरी गांव के रहने वाले राजेन्द्र माथुर सहित अन्य लोग पौना गांव में घर निर्माण में काम करने गए थे. इस दौरान छत का निर्माण किया जा रहा था और लिफ्ट मशीन लगाई गई थी, तभी राजेन्द्र माथुर का पैर लिफ्ट मशीन के चैनल में फंस गया और वह 11 केव्ही तार को पकड़ लिया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया था और उसे अकलतरा अस्पताल लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है.

घटना के बाद अकलतरा पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की है और जांच में जुटी हुई है. इधर, पौना गांव मुलमुला थाना क्षेत्र होने की वजह से अकलतरा पुलिस द्वारा शून्य में अपराध कायम किया गया है. मामले में मुलमुला थाना को डायरी भेजी जाएगी और मुलमुला पुलिस मामले की जांच करेगी. फिलहाल, इस घटना के बाद क्षेत्र के लोग डरे हुए है.

Advertisements