Vayam Bharat

जांजगीर-चांपा: पामगढ़ में राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित अर्जुन लकड़ी से भरे दो ट्रैक्टर जब्त

जांजगीर-चाम्पा: जिले के पामगढ़ क्षेत्र के कमरीद गांव में राजस्व विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित अर्जुन लकड़ी से भरे 2 ट्रैक्टर को जब्त किया है. कार्रवाई के बाद दोनों ट्रैक्टर को पामगढ़ थाना के सुपुर्द किया गया है. कार्रवाई के बाद प्रतिबंधित लकड़ी तस्करी करने के वालो में हड़कंप है. इधर राजस्व टीम की छापामार कार्रवाई जारी है.

Advertisement

 

दरअसल, राजस्व विभाग की टीम को कमरीद गांव में 2 ट्रैक्टर में प्रतिबंधित अर्जुन लकड़ी भरे होने और लकड़ी की अवैध तस्करी होने की सूचना मिली थी. इसके बाद नायब तहसीलदार के नेतृत्व में टीम ने कमरीद गांव में दबिश दी और पहुंचकर ट्रैक्टर पर कार्रवाई कि है और प्रकरण को एसडीएम को सुपुर्द कर दिया है. वहीं इस कार्रवाई के बाद प्रतिबंधित लकड़ी की अवैध तस्करी करने वालों में हड़कंप है. इधर राजस्व अधिकारियों का कहना है कि सूचना मिलने पर दबिश दी जाएगी और कार्रवाई की जाएगी. इस तरह प्रतिबंधित लकड़ी की तस्करी करने पर लगातार कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दें, जिले में पहले भी प्रतिबंधित लकड़ी तस्करी करने के कई मामले सामने आ चुके हैं और लकड़ी, वाहन को जब्त किया जा चुका है. लेकिन बाउजूद इसके प्रतिबंधित लकड़ी की तस्करी से लोग बाज नहीं आ रहें हैं. हालांकि इस कार्रवाई के बाद लकड़ी तस्करी करने वालो में हड़कंप हैं. अब देखने वाली बात होगी कि आखिर तस्करी का ये सिलसिला कब रुकेगा.

Advertisements