Vayam Bharat

जांजगीर-चांपा: देवरघट्टा में रेत उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई, चेन माउंटेन और हाइवा जब्त

जांजगीर-चाम्पा : खनिज उड़नदस्ता दल ने रेत उत्खनन, परिवहन के मामले में चैनमाउंटेन और हाइवा को जब्त किया है. यह कार्रवाई पामगढ़ क्षेत्र के देवरघट्टा में की गई है.

Advertisement

दरसअल, खनिज उड़नदस्ता दल को खनिज का अवैध उत्खनन और परिवहन की सूचना मिली थी, इसके बाद दल ने उन स्थानों का निरीक्षण किया. इसके बाद देवरघट्टा में चेन माउंटेन के द्वारा रेत उत्खनन और हाइवा द्वारा रेत परिवहन करते पाया गया. जिसके बाद दोनों वाहनों को जब्त किया गया है. इधर वाहन मालिकों के खिलाफ गौड खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया जाएगा.

इसी प्रकार जिले में विगत सप्ताह खनिज विभाग द्वारा अवैध परिवहन के 22 प्रकरण, अवैध उत्खनन के 07 प्रकरण एवं अवैध भण्डारण के 01 प्रकरण दर्ज किया गया है। इस प्रकार कुल अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण के 30 प्रकरण दर्ज किया जाकर जाकर खनिज नियमो के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी.

खनि अधिकारी  हेमंत चेरपा ने बताया कि जिला उडनदस्ता दल द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 (27 नवंबर तक) खनिजो के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण के कुल 444 प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसमें से 431 प्रकरणो में राशि 01 करोड़ 13 लाख 42 हजार 323 रूपये वसूल किया जाकर शासकीय कोष में जमा कराया गया है.

साथ ही इस अवधि की 13 प्रकरणों में कार्यवाही प्रचलन में है। उन्होंने बताया कि जन साधारण को सुगम रूप से रेत उपलब्ध कराये जाने 08 नवीन रेत खदान (कनस्दा, सिंधुल, तुस्मा, भोगहापारा 2, पुछेली, चाँपा 2, केराकछार 2 एवं पेण्डरीमहल) घोषित किया गया है.

तथा पुराने 08 रेत खदान (तनौद, सोनाईडीह, गाढापाली, केराकछार 1, भादा, बरगढी, कमरीद तथा बोरसी) को पुनः निविदा कराये जाने प्रक्रिया पूर्ण किया गया है। उक्त खदानो को निविदा के माध्यम से आबंटन किया जाना प्रक्रियाधीन है.

Advertisements