जांजगीर-चाम्पा : सारागांव थाना क्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां कमरीद गांव की नहर के पास पार्षद पति और पूर्व एल्डरमेन से 50 हजार की लूट की वारदात हुई है. लूट से पहले बदमाशों ने जमकर मारपीट भी की है. घटना में पूर्व एल्डरमेन को गंभीर चोट आई है और उसे चाम्पा के BDM अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार, सारागांव के वार्ड 10 की पार्षद के पति एवं पूर्व एल्डरमेन केशव करियारे, कोटाडबरी चाम्पा से सारागांव लौट रहा था. इसी दौरान कमरीद गांव की नहर के पास पहुंचा था, तभी 3 बदमाश बाइक से पहुंचे, फिर पूर्व एल्डरमेन को खिंचते हुए खेत में ले गए.
इसके बाद बेल्ट सहित अन्य चीजों से बेदम पीटा और 50 हजार रुपये लूट लिए. घटना में केशव करियारे को गंभीर चोट आई और शरीर खून से लतपत हो गया. घटना के बाद उसे चाम्पा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहां पूर्व एल्डरमेन का इलाज किया जा रहा है.
इधर एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि मामले में बदमाशों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जल्द ही आरोपियों के बारे में सुराग लगा लिया जाएगा.
आपको बता दें, केशव करियारे, सारागांव नगर पंचायत के पूर्व एल्डरमेन हैं. केशव करियारे की पत्नी वार्ड 10 की पार्षद हैं और भाजपा समर्थित हैं.