जांजगीर चांपा : चांपा से बड़ी खबर सामने आई है. जहां एक जेठ ने बहु को मौत के घाट उतार दिया है. वहीं मां को गंभीर चोट आई है, जिसे बिलासपुर रेफर किया गया है. धारदार हथियार से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद आरोपी सूरज ठाकुर फरार हो गया है और चाम्पा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इधर, घटना के बाद चाम्पा शहर और क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
दरअलस, चांपा के बैरियर चौक के घर में 2 भाईयों में विवाद हो रहा था. इसी दौरान बचाने गई भाई बहु याने सीमा ठाकुर और मां बीच बचाव करने गई. इससे आरोपी सूरज ठाकुर तैश में आ गया और हमला कर दिया. हमला से दीवारें खून से लाल हो गई और भाई बहु सीमा ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं घायल मां को स्थानीय हॉस्पिटक से बिलासपुर अस्पताल रेफर किया गया है. जहां घायल मां की हालात नाजुक बनी हुई है और इलाज चल रहा है.
फिलहाल, घटना की सूचना के बाद मौके पर चाम्पा पुलिस पहुंची और जांच में जुटी हुई है. इधर आरोपी सूरज ठाकुर वारदात के बाद से फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है. अब देखने वाली बात होगी कि आखिर आरोपी पुलिस के गिरफ्त में कब तक आता है.