Left Banner
Right Banner

जांजगीर-चांपा : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को ठोका, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई हैं. यहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को ठोकर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीं रास्ते से गुजर रहे अकलतरा विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह ने मौके पर घायलों की मदद कर अपनी अच्छाई का परिचय दिया.

 

जानकारी के अनुसार, हादसा पुटपुरा गांव में NH-49 पर हुआ है. तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार ठोकर मार दी. हादसे में सकरेली निवासी ईश्वर नारंग की मौत हो गई. वहीं बाराद्वार निवासी विनोद कुमार बाराद्वार दुर्घटना मे घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक केटरिंग में काम करते थे. सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं.

 

तेज रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते लगातार सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है. इसके बावजूद भी लोग सीख नहीं ले पा रहे हैं. बीती रात ही कटघोरा मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी. जिसमें भी एक युवक की मौत हो गई थी.

Advertisements
Advertisement