जांजगीर-चांपा: जिले में 2 अलग-अलग सुसाइड की घटना हुई है. जांजगीर क्षेत्र के बिरगहनी गांव में एक छात्रा ने फांसी लगा ली और बलौदा क्षेत्र के बेलन्डियाडीह गांव एक युवक ने जहर सेवन कर खुदकुशी कर ली है. दोनों मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है और जांच कर रही है.
पहली घटना जांजगीर क्षेत्र के बिरगहनी गांव की है, जहां छात्रा ने खुदकुशी कर ली है. घटना के बाद परिजन सदमें में है, मामले में सिटी कोतवाली पुलिस जांच कर रही है. परिजन ने लंबे समय तक मोबाइल यूज करने से छात्रा को मना किया था, जिसके चलते छात्रा ने मौत को गले लगा लिया है.
पुलिस के अनुसार, बिरगहनी गांव की 17 वर्षीय छात्रा जया पटेल, मोबाइल यूज कर रही थी, तभी परिजन ने लंबे समय से मोबाइल यूज करने से मना किया तो छात्रा आपा खो दिया और फांसी लगा ली. इधर, पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम कराया है और मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है.
दूसरी घटना बलौदा ब्लॉक के बेलन्डियाडीह गांव की है, जहां 23 वर्षीय युवक की जहर सेवन से मौत हो गई. इलाज के लिए जिला अस्पताल लाते समय युवक ने दम तोड़ दिया. किस वजह से युवक ने जहर का सेवन किया है, इसका अभी पता नहीं चल सका है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
दरअसल, बेलन्डियाडीह गांव के खीख़राम का 23 वर्षीय बेटा शनिच धनवार ने घर में अज्ञात कारण से जहर का सेवन कर लिया. घटना की जानकारी परिजन को मिलने पर युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आते समय युवक शनिच धनवार ने दम तोड दिया. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. परिजन के बयान के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आखिर युवक ने किस वजह से खुदकुशी की है ? पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.