जांजगीर-चांपा : जांजगीर क्षेत्र के मड़वा गांव की राइस मिल में हादसा हो गया. यहां कार्य देखने सुपरवाइजर ऊपर चढ़ा था. 40 फ़ीट की ऊंचाई से वह नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. सुपरवाइजर आसिफ खान वेल्डिंग समेत दूसरे निर्माण कार्य को देखने ऊंचाई पर चढ़ा था. इस दौरान वह अचानक नीचे गिर गया और चाम्पा के BDM हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजन सदमे में हैं.
दरअसल, चांपा के जगदल्ला निवासी आसिफ खान, मड़वा गांव की अर्णव एग्रो राइस मिल में सुपरवाइजर का काम करता था. राइस मिल परिसर में अभी काम चल रहा है. इस दौरान राइस मिल की ऊपरी सतह में वेल्डिंग सहित अन्य कार्य किये जा रहे थे. उसी को देखने सुपरवाइजर आसिफ खान, 40 फ़ीट की ऊंचाई पर चढ़ा था, तभी सुपरवाइजर का बैलेंस बिगड़ा और उसके बाद वह गिरने गिर गया.
घटना में सुपरवाइजर को गंभीर चोट आई और नाक से खून निकलने लगा, इसके बाद मौजूद लोगों ने आनन-फानन में चाम्पा के BDM अस्पताल लेकर पहुंचे, फिर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में चाम्पा पुलिस ने मर्ग कायम किया है और पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया है. इधर मड़वा गांव जांजगीर की सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत आने की वजह से चाम्पा पुलिस द्वारा डायरी सिटी कोतवाली को भेजी जाएगी, फिर सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच करेगी.