जांजगीर-चांपा: जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है यहां बलौदा क्षेत्र के हेडसपुर गांव में सरपंच तो चुनाव दौरान हड़कंप मच गया। यहां जनपद अधिकारियों की मौजूदगी में निलंबित महिला सरपंच ने जहर पी लिया। आनन-फानन में महिला सरपंच को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। वही उसके पति ने अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार हेडसपुर में नई सरपंच का चुनाव हो गया है। जिसमें बृहस्पति बाई चौहान को नया सरपंच चुना गया है। चुनाव के वक्त निलंबित सरपंच ने जहर पी लिया ऐसे में मौके पर हड़कंप मच गया। अकलतरा एसडीएम विक्रांत अंचल ने कहा कि सभी कार्रवाई नियम के तहत हुई है। फिर भी निलंबित सरपंच अपनी मनमानी कर रही है। फिलहाल जिला अस्पताल में महिला सरपंच को भर्ती कराया गया है।
दरअसल हेडसपुर गांव की महिला सरपंच शांति बाई चौहान को पंचायत के निर्माण कार्य में गड़बड़ी पाए जाने पर अकलतरा एसडीएम ने निलंबित किया था। जिसके बाद निलंबित सरपंच ने कमिश्नर के पास अपील की। जिसे भी खारिज कर दिया गया। कुछ दिनों पहले निलंबित सरपंच शांतिबाई चौहान ने निर्माण पूरे होने की जांच की मांग को लेकर अकलतरा एसडीएम दफ्तर के सामने 6 दिनों तक आमरण अनशन किया। इसके बाद अधिकारी गांव पहुंचे लेकिन निलंबित सरपंच को बहाल नहीं किया गया। इस दौरान हेडसपुर में सरपंच चुनाव की तारीख तय कर दी गई। पिछले दिनों हंगामा के बाद चुनाव निरस्त कर दिया गया था। फिर नई तारीख तय हुई और चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। यहां निलंबित सरपंच शांति बाई चौहान ने अधिकारियों के सामने जहर पी लिया।