Vayam Bharat

जांजगीर- चांपा : चोरों के हौसले बुलंद, पूर्व सेना के जवान के घर से किया हाथ साफ़, नगद समेत उड़ा ले गए लाखों के जेवरात

जांजगीर-चाम्पा : जिले के अकलतरा से चोरी की बड़ी खबर सामने आई है. अज्ञात चोरों ने सेना के पूर्व जवान के घर से जेवर और नगदी रकम सहित 5 लाख रुपए के सामान को पार कर दिया है. पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

 

पुलिस के मुताबिक, अकलतरा के वार्ड नं 20 निवासी पूर्व सैनिक डीएन तिवारी के घर में मेहमान आए थे.इसी दौरान घर का ताला बंद कर मेहमानों के साथ घर से कुछ ही दूर पर घूमने निकले थे. फिर करीब एक घंटे बाद जब घर पहुंचे तो सेना के पूर्व जवान ने देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर जाने पर सभी रूम के ताले टूटे हुए पाया. अज्ञात चोरों ने आलमारी के अंदर रखे नगदी रकम, सोने-चांदी के जेवर और महंगी साड़ियों को भी चोरी कर ली है. साथ ही, सामान भी बिखरा हुआ था, चोरी हुए जेवरात और नगद डेढ़ लाख की चोरी हुई है. कुल मिलाकर करीब 5 लाख रुपए के सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है.

 

अज्ञात चोरों ने CCTV का डीवीआर भी ले गए हैं, जिसमें रिकार्डिंग होती है. पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची, लेकिन कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. फिलहाल, अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है.

Advertisements