जांजगीर-चांपा पुलिस ने ट्रेलर ड्राइवर से लूट के मामले में एक आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। बलौदा थाना क्षेत्र के खिसोरा गांव में हुई इस वारदात में दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं। घटना शनिवार की रात करीब तीन बजे की है।
दरअसल, ट्रेलर ड्राइवर दीपक बरेठ कोयला परिवहन कर रहा था। खिसोरा में आमोस फैशन कपड़ा दुकान के पास तीन बदमाश बाइक से आए। उन्होंने दीपक पर हमला कर उसका मोबाइल और कैश लूट लिया। बदमाशों ने दूसरे ट्रेलर चालक शिवप्रकाश पांडे से भी गाली-गलौच कर कैश, मोबाइल और ड्राइविंग लाइसेंस छीन लिया।
आरोपी बिलासपुर से गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर सेल और बलौदा पुलिस की टीम बनाई गई। टीम ने तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल इनपुट और सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की। बिलासपुर के हिडाडीह थाना सीपत निवासी 21 वर्षीय कलेस्वर लास्कर उर्फ सोनू को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ वारदात करना स्वीकार किया।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने लूट के 500 रुपए, एक मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।