Vayam Bharat

जांजगीर-चाम्पा: दो बाइकों की जोरदार टक्कर, एक की मौत, चार घायल!

जांजगीर-चाम्पा : जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिले के बलौदा क्षेत्र के खिसोरा गांव में 2 बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई है. इस हादसे में एक बाइक को चला रहे कृष्णा साहू की मौत हो गई. वहीं उसी बाइक में सवार 2 बच्चे और 1 बुजुर्ग महिला को चोट आई है. इधर दूसरी बाइक को चला रहे व्यक्ति को भी चोट आई है. चारों घायलों को बलौदा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. घटना के बाद मृतक के परिजन सदमें में है और मृतक के गांव में मातम का माहौल है.

दरअसल, जर्वे हरदी गांव से बाइक में सवार होकर कृष्णा साहू, 2 बच्चे और बुजुर्ग महिला के साथ हरदीबाजार कोरबा जा रहा था. इस दौरान वे खिसोरा गांव पहुंचे थे कि सामने से आ रही बाइक से जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में कृष्णा साहू की मौत हो गई है. वहीं हादसे के बाद मौके पर बाइक में सवार अन्य लोग दूर छिटक गए.

 घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई और यहां स्थानीय लोगों ने मदद की, फिर घायलों को बलौदा अस्पताल पहुंचाया है. जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है, जो घायल हुए हैं उनकी स्थिति सामान्य बनी हुई है. इधर मृतक के शव का पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और शव परिजन को सौंपा गया है. फिलहाल, मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Advertisements