Left Banner
Right Banner

जांजगीर-चांपा : हसदेव नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, परिवार के साथ पिकनिक मनाने गए थे युवक

जांजगीर-चांपा : पंतोरा क्षेत्र के देवरी पिकनिक स्पॉट में फिर हादसा हुआ है. हसदेव नदी में नहाते वक्त 2 युवक डूब गए और दोनों युवकों की मौत हो गई है. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और परिजन सदमें में हैं. दोनों युवक परिवार के साथ कोरबा के दीपका से पिकनिक मनाने देवरी पिकनिक स्पॉट आए थे. घटना की सूचना के बाद पंतोरा उपथाना की पुलिस मौके पर पहुंची. आपको बता दें, देवरी पिकनिक स्पॉट में लगातार घटना हो रही है और इसी वर्ष कई लोगों की जान जा चुकी है. इसे देखते हुए प्रशासन द्वारा सांकेतिक बोर्ड भी लगाया गया है, इसके बावजूद लोग लापरवाही बरतते हैं और उन्हें जान गवानी पड़ती है.

दरअसल, कल 27 दिसंबर को कोरबा के दीपका से परिवार के साथ 15 लोग, देवरी पिकनिक स्पॉट आए थे. यहां दोपहर के वक्त नहाने के दौरान 2 युवक अश्वनी सिंह और सुमित सिंह, हसदेव नदी में बह गए. इसके बाद एक युवक अश्वनी सिंह को नदी से बाहर निकाला गया. फिर उसे जिला अस्पताल जांजगीर ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरा युवक लापता था, जिसकी तलाश की जा रही है. इसके बाद आज 28 दिसंबर की सुबह दूसरे युवक सुमित सिंह की लाश मिली है. घटना के बाद परिजन सदमें में है. इधर 2 मौत के बाद क्षेत्र में भी दहशत का माहौल है. इधर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया है और परिजन को शव सौंप दिया है.

Advertisements
Advertisement